Menu
blogid : 25540 postid : 1348353

गुलाबी होंठ

Awara Masiha - A Vagabond Angel
Awara Masiha - A Vagabond Angel
  • 199 Posts
  • 2 Comments
गुलाबी होंठ
यह गुलाबी रसीले होंठ  है या छलकता जाम
जिन्हे चुम का मस्त हो जायूँ या पी कर कर लूँ शाम
इन होंठों में ढूंढूं  अमृत या फिर ले लू कुछ और काम
यह दरिया है ऐसी मस्ती का, जिन में डूबूं या हो जायूँ पार
जब दहकते होंठ  है तेरे, फिर अंगारों  का तुझे क्या काम
परवाने जलते है शमा पर, तुझे चूमूँ  तो हो जायूँ कुर्बान
तेरी आँखे है या झील सी खाई , जिनकी गहराई मुझे कभी समझ ना आई
तेरी आँखे है या मस्ती का साया , इनसे भला कौन है बच पाया
जैसे पूछती है मुझसे यह हज़ारों  सवाल
इनमे कब डूबोगे मेरे सरताज़
तेरे माथे की यह कैसी बिंदिया , जिसने छीनी मेरी नींदिया
जो आती है मेरे ख़्वाबों  में
जैसे चमके खंजर किसी सन्नाटे में
मुझे जगा कर पूछती है हर बार
है हिम्मत इतनी की मेरे पास आओगे या फिर मेरी चमक से ही डर जाओगे

5 Lipstick Shades That Every Indian Woman Should Own (5)यह गुलाबी रसीले होंठ  है या छलकता जाम


जिन्हे चुम का मस्त हो जायूँ या पी कर कर लूँ शाम


इन होंठों में ढूंढूं  अमृत या फिर ले लू कुछ और काम


यह दरिया है ऐसी मस्ती का, जिन में डूबूं या हो जायूँ पार


जब दहकते होंठ  है तेरे, फिर अंगारों  का तुझे क्या काम


परवाने जलते है शमा पर, तुझे चूमूँ  तो हो जायूँ कुर्बान




तेरी आँखे है या झील सी खाई , जिनकी गहराई मुझे कभी समझ ना आई


तेरी आँखे है या मस्ती का साया , इनसे भला कौन है बच पाया


जैसे पूछती है मुझसे यह हज़ारों  सवाल


इनमे कब डूबोगे मेरे सरताज़




तेरे माथे की यह कैसी बिंदिया , जिसने छीनी मेरी नींदिया


जो आती है मेरे ख़्वाबों  में


जैसे चमके खंजर किसी सन्नाटे में


मुझे जगा कर पूछती है हर बार


है हिम्मत इतनी की मेरे पास आओगे या फिर मेरी चमक से ही डर जाओगे


By

Kapil Kumar

Awara Masiha

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh