Menu
blogid : 25540 postid : 1348342

मेरा अक्श !

Awara Masiha - A Vagabond Angel
Awara Masiha - A Vagabond Angel
  • 199 Posts
  • 2 Comments
शरीर ना दिया तो क्या , बस दिल से दिल मिला लेती …
मर जायूँगा एक दिन यूँहीं  इन्तजार में ,
तू अपने अहम् का घंटा बजाती रहना
चढ़ा देना अपनी मर्यादा का कफ़न,
इस बेनाम आशिक की लाश पर
फिर दफना देना उसे कहीं ,
अपने ग़रूर  की कब्र में ,
जब जब दिल में तेरे ,
यादों  का सावन लहराए
टपका देना दो आसूं, इस प्यासे आशिक के दामन पर
क्या लेकर जायेगी , इस समाज से
तू आखिर क्या है कीमत इस शरीर की,
ऐ मेरे इश्क के काफ़िर  खुद भी जल रही है
एक  झूठे रिश्तों के दोज़ख में मुझे भी जला रही है ,
अपने दर्द के शोले से क्या कंहू अब मैं तुझे ,
शब्द भी साथ नहीं देते लिखता हूँ ख़त  अधूरे से ,
वह भी पूरे नहीं होते
तू बस आकर मेरे सीने में यूँ दर्द उठाती रहना
मेरे सामने दिखा ले तू, कितनी भी बेरूख़ी
पर अपनी  इबादत में , मेरा ही अक्श तुझे पड़ेगा देखना

two_together_black_and_white_dragut_x_blackwhite_black_and_white_photography_girls_niki_m_women_faves_kandys_album_black_white_sadness_1_sad_beauty_large

शरीर ना दिया तो क्या , बस दिल से दिल मिला लेती …

मर जायूँगा एक दिन यूँहीं  इन्तजार में ,

तू अपने अहम् का घंटा बजाती रहना

चढ़ा देना अपनी मर्यादा का कफ़न,

इस बेनाम आशिक की लाश पर

फिर दफना देना उसे कहीं ,

अपने ग़रूर  की कब्र में ,

जब जब दिल में तेरे ,

यादों  का सावन लहराए

टपका देना दो आसूं, इस प्यासे आशिक के दामन पर

क्या लेकर जायेगी , इस समाज से

तू आखिर क्या है कीमत इस शरीर की,

ऐ मेरे इश्क के काफ़िर  खुद भी जल रही है

एक  झूठे रिश्तों के दोज़ख में मुझे भी जला रही है ,

अपने दर्द के शोले से क्या कंहू अब मैं तुझे ,

शब्द भी साथ नहीं देते लिखता हूँ ख़त  अधूरे से ,

वह भी पूरे नहीं होते

तू बस आकर मेरे सीने में यूँ दर्द उठाती रहना

मेरे सामने दिखा ले तू, कितनी भी बेरूख़ी

पर अपनी  इबादत में , मेरा ही अक्श तुझे पड़ेगा देखना

by

Kapil Kumar

Awara Masiha

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh